पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र के दौलतपुर बेलदारी की रहनेवाली एक 16 वर्षीय लड़की की विद्युत आघात लगने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि 16 वर्षीय गुड़िया कुमारी घर में ही काम कर रही थी, तभी वह विद्युत के तार की चपेट में आ गयी, जिसमें विद्युत प्रवाह हो रहा था। आनन फानन में उसे चिकित्सा के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुमण्डल अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!