बाढ़। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। वारंटी का नाम मनोज यादव बताया जाता है, जो आदमपुर का निवासी है। पूर्व के एक मामले में इसके खिलाफ भदौर थाने में मामला दर्ज था, जिसकी पुलिस को तलाश थी और यह काफी दिनों से फरार चल रहा था, परंतु पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे आज बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।