पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के मत्सयजीवी सहयोग समिति के निर्वाचन हेतु शुक्रवार को नामांकन के दूसरे तथा अंतिम दिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बता दें कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की अधिसूचना संख्या- 1788 द्वारा पंडारक प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति का निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसको लेकर नामांकन की तिथि 9 तथा 10 फरवरी रखी गई थी।

शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन पंडारक निर्वाचन शाखा में 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित समय के अनुसार सदस्य पद के लिए 13, सचिव पद के लिए 2 तथा अध्यक्ष पद के लिए 1 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा भरा। बता दें कि 22 फरवरी 2023 को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान के तुरंत पश्चात ई किसान भवन में मतगणना का कार्य भी उसी दिन संपादित किया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!