पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक के बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में सूरज जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति का प्रथम सामान्य निकाय का वित्तीय वर्ष 2023 -24 के तहत आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता रानी देवी ने की, जिसमें सभी जीविका दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंकेक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा सीएलएफ के कार्य प्रगति से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। समिति ने अंकेक्षण के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6 लाख 285 रुपए का ब्याज अर्जित किया गया, जिसकी उपस्थित सदस्यों के द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिफा गुप्ता, नविश चंद्रा, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक रविरंजन कुमार, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विवेकानंद, क्षेत्रीय समन्वयक अविनाश कुमार दिवाकर, प्रवीण कुमार, नितेश कुमार, ऋतु कुमारी, सोनी कुमारी, निर्मला कुमारी, पूजा, सुभद्रा, सरिता, पल्लवी, रूपम, सहित 300 जीविका दीदियां उपस्थित रहें।