पटना। बीती रात पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत उत्तरी मंदिरी के बापू नगर मोहल्ला में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को सिर में गोली मार दी। इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में उसे पीएमसीएच चिकित्सा के लिए ले गयी जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि बीती रात बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत उत्तरी मंदिरी के बापू नगर मोहल्ले का निवासी विवेक कुमार को घर से महज 100 गज की दूरी पर एक सुनसान गली में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिसे इलाज़ के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों की माने तो युवक का पूरा परिवार जहानाबाद के करपी थाना क्षेत्र के खरासी गांव का रहने वाला है। उनके पिता रंजन शर्मा प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं। मृतक की माताजी के अनुसार कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान आदर्श नामक एक लड़के से उसकी झड़प हुई थी। मृतक की माँ का आरोप है कि विवेक की हत्या उसी ने की है। वह न्याय की मांग कर रही है। हाँलाकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।