बाढ़ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर रोड स्थित डॉक्टर एरिया के पास गुरुवार के दिन राणा बिगहा गांव से पढ़ाई करने आने वाले छात्र शुभम कुमार को कुछ बदमाशों ने मार पीट कर अधमरा कर दिया। इस दौरान मारपीट करने के बाद बदमाश भाग निकले। शुभम के परिजनों के द्वारा उसका इलाज कराए जाने के बाद मामले की लिखित शिकायत बाढ़ थाने में दी गई है। लिखित शिकायत में 2 लोगों के नाम भी अंकित हैं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। छात्र अपनी बहन के साथ पढ़ने के लिए राणाबिगहा गांव से बाढ़ आया करता है।