पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को वाजिदपुर रोड में लाल कोठी के समीप एक ऐसा मामला प्रकाश में आया, कि चारों तरफ हंगामा मच गया। स्कूल में पढ़ने वाले एक 4 वर्षीय बच्चे को एक व्यक्ति स्कॉर्पियो में बिठाकर ले जा रहा था, तभी बच्चे की मां को पता चला और वह चिल्लाते हुए बच्चे के पास दौड़ी हुई आई। आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। महिला ने बताया कि वह बच्चे का अपहरण कर ले जा रहा था। तभी वहां खड़े लोगों ने स्कॉर्पियो से आए लोगों की जमकर पिटाई कर दी। अचानक से मामला किसी को समझ में नहीं आया, लेकिन जब बाद में खुलासा हुआ तो पता चला कि बच्चे को ले जाने वाला शख्स बच्चे का पिता है, जिसका नाम कुंदन यादव बताया जाता है।

कुंदन यादव के मुताबिक उसकी पत्नी ने उसे फोन करके बाढ़ विदागरी के लिए बुलाया था और बोला था कि वह उसके साथ जायेगी, लेकिन जैसे ही हम पहुंचे, वह 4-5 लोगों को पहले से बुलाकर रखी थी और हमे बुरी तरह से पिटवा दिया। जबकि पत्नी का कहना है कि वह उसे नहीं पहचानती है। मामला थाना तक पहुंचा और थाने में ही उपरोक्त मामला का खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक 5 वर्ष पहले शेखपुरा जिले के दमदार गंज निवासी कुंदन की शादी बाढ़ अनुमंडल स्थित पैजना गांव की आरती से हुई थी, जिससे एकमात्र पुत्र है। थाने में दोनो पक्षों के तरफ से आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!