बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के हासनचक गांव में ब्याही गयी पत्नी ने देह व्यापार करने से इनकार किया, तो पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे पीड़िता चंचल कुमारी ने बताया कि उसका पति गुड्डू दिल्ली में काम करता है तथा साथ में नही रखता है। पीड़िता आगे बोली कि हमारे दो बच्चें हैं और दोनों बच्चों को पालने के लिए वह हमें देह व्यापार दूसरे मर्दों के साथ करने को बोलता है।

होली के अवसर पर घर आये पति गुड्डू ने समझौते के लिए मायके से पत्नी को बुलाया। पत्नी अपने मायके के परिवार के चार लोगों के साथ वहां गयी। पहुंचने पर ससुराल वालों ने सभी की पिटाई की और 15 लाख रुपये की मांग की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला के दो बच्चे हैं, जिनको ससुराल में जबरन रखा हुआ है और पति रेलवे के ग्रुप-डी में नौकरी करता है।

पीड़िता ने कई बार अथमलगोला थाना में न्याय के लिए गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। हैरत की बात यह है कि जहां पति अपने रिश्तों को तार-तार करने की कोशिश कर रहा है तथा पत्नी पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाता है, मारपीट करता है; वहीं प्रशासन भी मूकदर्शक बनी महिलाओं पर होते हुए अत्याचार को देखती रहती है। ऐसे में महिला सशक्तीकरण और महिला सुरक्षा की बात करना बेमानी और निरर्थक होगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!