पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवार के दिन बाढ़ के कचहरी इलाका, एसबीआर कॉलेज मोड़, अनुग्रह नारायण सिंह चौक एवं स्टेशन इलाके से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने करीब 1 दर्जन से भी ज्यादा ई-रिक्शा को जब्त करने का काम किया। अधिकारियों ने बताया कि बिना सही कागजात और नंबर के लोग धड़ल्ले से ई-रिक्शा चला रहे थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया गया है। नए किस्म के ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन नंबर और कागजात के चल रहे थे। कई जगह नाबालिक बच्चे भी ई-रिक्शा चलाते देखे गए अधिकारियों ने ₹12000 से ₹25000 तक का जुर्माना लगाते हुए ई-रिक्शा को जप्त कर लिया है।