बाढ़। इंटर की परीक्षा को लेकर नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति देखी गई, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विदित हो कि बाढ़ में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है और कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खासकर जाम उस समय ज्यादा लगता है जब परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर परीक्षार्थी बाहर निकलते हैं और जब परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते हैं। संयोग से बाढ़ में तीन परीक्षा के केंद्र एन एच के बगल में ही स्थित है। यही कारण है कि जब भी परीक्षा की शुरुआत होती है तो एनएच 31 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालांकि जाम की यह स्थिति लगभग 1 घंटे तक बनी रहती है, जिससे लोगों को परेशानी होनी तय है।

By LNB-9

error: Content is protected !!