बाढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव में गुरुवार को विवाह की रश्मों रिवाज़ के लिए दहपुजी में निकली पासवान समाज की महिलायें ने मुबारकपुर स्थित एक मंदिर में पूजा करने पहुँची। जहां स्थानीय कुछ लोगों ने पासवान समाज का विरोध किया। जिससे महिलाओं के साथ पहुँचे कुछ पुरुषों ने नाराज़गी जताई। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट में पासवान समाज के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज़ बाढ़ के अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ पुलिस ए एस आई विनय कुमार के नेतृत्व में पहुँची और घटना की छानबीन में जुट गई है। विवाह पक्ष के लोग ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों ने पासवान समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से मना किया जिसपर नाराज़गी व्यक्त करने पर लोग अचानक मारपीट करने लगे। इस संबंध में ए एस आई विनय कुमार ने भी घटना पुष्टि की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!