भीषण गर्मी से न सिर्फ मानव जाति, बल्कि जीव-जन्तू और पशु-पक्षी का भी हाल बेहाल होता जा रहा है। पानी की तलाश में अब जानवर भी जंगल से शहर की ओर आने लगे हैं। मुंगेर में जमालपुर कि काली पहाड़ी स्थित श्रीराधा-कृष्ण बलराम परिषद मंदिर के पास एक हिरण का बच्चा भटकर पहुंच गया, तथा भक्तों को देखकर भागा नहीं, बल्कि प्यास के कारण छटपटाकर जमीन पर लेट गया। मंदिर में पूजा करने पहुंचे भक्तों ने ज्योंहि इस नजारा को देखा, समझ गया कि जानवर को प्यास सता रही है। लोगों ने शीतल जल हिरण को ज्योंहि पिलाया, बच्चा की जान में जान आई। तथा थोड़ी देर मंदिर परिसर में उछल-कूद करता रहा। फिर जंगल की ओर निकल गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!