बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति शिवदयाल पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि गांव में नाली का पानी गिराने के चलते पहले दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई। बाद में बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गयी।
मारपीट में जख़्मी शिवदयाल पासवान के साले ने आरोप लगाया है कि गांव के ही ललन पासवान के पूरे परिवार ने मिलकर शिवदयाल पासवान को मारपीट कर जख़्मी कर दिया। मारपीट की घटना के बाद शिवदयाल पासवान के पक्ष में सैंकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे और आरोपी को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे। इस बीच मौके पर बाढ़ थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाने का प्रयास करने लगी, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अंत में अतिरिक्त बल के साथ बाढ़ ए.एस.पी. ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि ललन पासवान का घर बना हुआ था और सामने वाली जमीन, जो शिवदयाल पासवान की थी, उसमें नाली का पानी गिरा रहे थे। इसको लेकर शिवदयाल पासवान पानी गिराने से मना करने गए थे। इसी बात को लेकर दोनों में बकझग हो गई। उसके बाद मारपीट के रूप में तब्दील हो गयी।