बाढ़ थाना अंतर्गत सलेमपुर मोहल्ले में रहने वाले जोगीराय का पुत्र 29 सितंबर के सुबह 9:00 बजे से गायब है, जो कि अभी तक घर वापस नहीं लौटा है। परिवार वालों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। अतः हार-थककर परिजनों द्वारा बाढ़ थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी की सूचना दे दी गई है और जल्द से जल्द खोजबीन कर उसे बरामद करने का आग्रह किया गया है। गुमशुदा होने वाले व्यक्ति का नाम 28 वर्षीय कारु राय है। पूछने पर पता चला कि वह दिमाग से कमजोर एवं विक्षिप्त है। कारु राय के पिता जोगी राय ने जनता से भी अपील की है कि यदि इस तरह का लड़का कहीं देखा जाए तो 8298630294 पर सूचना दे सकते हैं।