पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पीएचईडी विभाग के दर्जनों पंप चालक ने कार्यपालक अभियंता प्रमंडल लोक स्वास्थ्य पटना पूर्वी को पत्र लिखकर आगाह करते हुए करीब 1 साल के बकाया दैनिक मजदूरी को लेकर यथाशीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की है। पत्र में 23 दिसंबर 2021 से पंप चालकों को दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने के साथ ही मैकेनिकल विभाग से सिविल विभाग में ट्रांसफर कर दिए जाने को लेकर अभी तक मजदूरी फंसे होने के चलते कई पंप चालक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, जिसको लेकर लोगों ने 3 सितंबर को पंप नहीं चलाने की बात कहते हुए आंदोलन की धमकी दी है। इस बाबत बाढ़ पीएचइडी विभाग के तमाम आला अधिकारी को पत्र हस्तगत कराया गया है।