पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पुण्यार्क कला निकेतन के सचिव मनोज कुमार सिंह के आकस्मिक निधन से गांव में शोक की लहर फैल गयी। उनके निधन पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बृजेश यादव, भाजपा मीडिया प्रभारी पंडारक सन्नू कुमार, हिंदी नाटक समाज के अध्यक्ष प्रेम शरण शर्मा, निर्देशक विजय आनंद, समाजसेवी बब्बन शर्मा, नाटककार बालमुकुंद शर्मा, शिवजी पहलवान आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उनके निधन को पुण्यार्क कला निकेतन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!