पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भदौर थाना क्षेत्र के चकजलाल पंचायत अंतर्गत काजीचक गांव में शुक्रवार की संध्या पुरानी रंजिश को लेकर परिवार के गोतीया के सदस्य ने एक विवाहित महिला को गोली मार दी। गोली महिला के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां महिला की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने आनन-फानन में पीएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक त्रिवेणी महतो के पुत्र सोनू कुमार की पत्नी को गोली मारी गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक पीड़ित महिला का फर्द बयान दर्ज नहीं होने के चलते थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। महिला की हालत चिंताजनक बताई जाती है।