पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना के भटगांव पंचायत अंतर्गत आलमपुर गांव की एक विवाहिता ससुराल वालों को बिना बताए अपने परिजनों के यहां भाग कर चली गई, जिसके बाद ससुराल वाले पूरे परिवार के साथ बाढ़ थाना पहुंचकर बहू के बारे में शिकायत करना शुरू कर दी। ससुराल वालों का कहना था कि पति से संबंध ना रखकर बहू अपने पुराने बॉयफ्रेंड से अक्सर बात किया करती है। विरोध करने पर वह अक्सर घर से भाग जाने की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ ससुराल वालों को फंसा देने की बात कहा करती है, जिसके भय से हम लोग थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने सामाजिक स्तर पर मामला को सुलझाने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!