बाढ़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार के दिन बेढना पंचायत के फोरलेन पुल के पास से एक 70 वर्षीय अज्ञात पुरुष वृद्ध की लाश बरामद की है। पुलिस ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते स्थानीय लोगों के द्वारा लू लगने की बात कहीं जा रहे थी, लेकिन जब तक वृद्ध का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आता है, तब तक कुछ भी कहना मुनासिब नहीं है। पुलिस ने लाश को पहचान के लिए सुरक्षित रखा है।