दुर्गा पूजा त्यौहार एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सक्सोहरा थाना के पुलिस ने एवं बेलछी थाना ने दोपहिया वाहन की भी चेकिंग की। इस दौरान कई मनचले युवकों को ट्रीपल लोडिंग करके बाइक चलाने की मनाही की गई। कई युवकों को सलाह-मशवरा भी दिया गया, साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाएंगे, तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि 7 अक्टूबर से नवरात्र का त्यौहार शुरू है और इसके बाद पंचायत चुनाव होने हैं। इस बाबत मनचले, लफूओं एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।