पंडारक थाना क्षेत्र के गवासा शेखपुरा गाँव में पैन में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्ज़े में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि ढाई साल का प्रताप कुमार खेलने के लिए गया था जो पैन के अंदर किसी प्रकार से गिर गया। पैन में गहरे पानी होने की वजह से वह डूब गया। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।