बाढ़। बेलछी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा कार्यालय में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे प्रखंड के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक ,बीआरपी, मध्याह्न भोजन अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि मौजूद थे। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो० मोहिउद्दीन के द्वारा प्रधानाध्यापकों को इस बात की चेतावनी दी गई कि वे विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय का संचालन करें, अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना, डीबीटी, वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आदि विभागीय निर्देशों की समीक्षा की गई तथा प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उपस्थित प्रधानाध्यापकों ने विभागीय निर्देश से संबंधित कुछ संदेहास्पद तथ्यों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सामने रखा, जिसके विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निराकरण किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!