बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बीती देर रात अंदौली गांव में छापेमारी करते हुए फ्रॉड करने के मामले में राजकुमार पासवान, रामबली पासवान और कौशलेंद्र राजा को गिरफ्तार किया तथा रविवार के दिन न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और वे फरार चल रहे थे। पुलिस ने कई बार उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन वह बार-बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहे थे। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी करते हुए उन्हें जेल भेजा दिया गया है।