बाढ़। पटना डी०एम० सोमवार को बख्तियारपुर पहुंचे जहां पांच स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बख्तियारपुर प्रखंड के पांचो स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह को मनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस अवसर पर पटना डी०एम० डॉ० चंद्रशेखर सिंह, एमएलसी नीरज कुमार, सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। गौरतलब है कि बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह वैद्य सहित नाथून प्रसाद यादव, शीलभद्रया जी, मोगल सिंह तथा डूमर प्रसाद के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किए जाने की स्वीकृति दी है। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!