पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए विपक्ष कमर कस चुकी है। इस बाबत प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद के बाढ़ जिला संगठन के लोगों द्वारा 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। राजद के बाढ़ जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार से त्रस्त है, इसलिए सरकार को जगाने के लिए तथा आम जनता में जागरूकता फैलाने के दृष्टिकोण से सत्तासीन सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा। इस मार्च में आम जनता के हिमायती राजनीतिक दलों का भी समर्थन है। मौके पर बाढ़ संगठन जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव, राजद के अनुमंडल अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के साथ राजद के कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।