बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिससे लोगों की चिंता कम हो गई है। अगर आप अपने बेटे या बेटियों की शादी करने जा रहे हैं और आपको असामाजिक तत्वों या किसी तरह के उपद्रव होने की आशंका है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि शादी में सुरक्षा के लिए आवेदन आने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके लिए एक फॉर्मेट जारी किया गया है और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं।
इस पहल के बाद पहले दिन ही पांच आवेदन लोगों ने थाना में दिया है, जिसमें कुंडवाचैनपुर थाना, बंजरिया थाना, सुगौली थाना, ढाका थाना और महुअवा थाना शामिल हैं। कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।