पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवार की देर शाम एक बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आती हुई एक जुगाड गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग मामूली चोट के बाद सही सलामत बच गए। बताया जाता है कि ग्वासा शेखपुरा निवासी शुभम कुमार बाइक पर 2 लोगों को बिठाकर ग्वासा शेखपुरा से स्टेशन की तरफ जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सैयद नेहाल अहसन कॉलेज और मिल्की के बीच जुगाड गाड़ी बांस लादकर विपरीत दिशा से आ रही थी।
बाइक चालक शुभम नियंत्रण खो बैठे और बाइक जुगाड गाड़ी में जाकर जोर से टकराई, जिससे वह टक्कर खाकर बाइक से गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसर गया है, जबकि हॉस्पिटल पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।