बाढ़। सोमवार को कुछ लुटेरों ने एक व्यक्ति से एनएच 31 पर स्थित वी-2 मॉल के पास 2 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। बताया जाता है कि मुबारकपुर गांव का रहने वाला अकलेश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख रुपए की निकासी कर ई-रिक्शा खरीदने के लिए गुलाब बाग स्थित शोरूम में जा रहा था, लेकिन वी-2 मॉल के पास एक व्यक्ति से मुलाकात करने के लिए ऑटो से नीचे उतर गया।
हाथ में थैला था, जिसमें 2 लाख रुपए रखे हुए थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार कुछ लुटेरे वी-2 मॉल के पास व्यक्ति के हाथ से थैला झटक लिया और रुपए लेकर चंपत हो गया है। कुछ लोगों ने उसका पीछा करते हुए गौरक्षणी स्थित पेट्रोल पंप तक गए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बाबत अकलेश ने बाढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।