पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल की पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थाना अंतर्गत विभिन्न मामलों में कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने बताया कि 24 घंटे के अंदर 39 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 34 आरोपियों का गैर जमानती वारंट के तहत निष्पादन कराया गया। सबसे ज्यादा मोकामा से 7, बाढ़ से 6, पंडारक से 6, पंचामहला से 5 एवं अन्य थानों से 1 या 2 गिरफ्तारी हुई है। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 302, 307 एवं आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में अनुमंडल के उपरोक्त थानों में मामला दर्ज था तथा ये सभी इन मामलों में फरार चल रहे थे। बड़े पैमाने पर अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बाढ़ अनुमंडल में अपराधिक घटनाओं के बाढ़ सी आ गई थी। अपराधियों की गिरफ्तारी से संभवतः अपराधिक घटनाओं में कमी होने के आसार हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!