पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। रविवार को बाढ़ अनुमंडल के वार्ड सदस्य संघ प्रखंड अथमलगोला की बैठक वार्ड संघ अध्यक्ष पुजा सिंह के नेतृत्व में उनके आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक का मुख्य कारण वार्ड में विकास का अवरुद्ध होना था, जिसपर चर्चा की गई। इस बैठक में सभी अथमलगोला प्रखण्ड के वार्ड सदस्यों ने विकास कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। साथ ही साथ वार्ड संघ कोषाध्यक्ष के पद से श्रीमती पिंकी देवी को निरस्त करते हुए पद पर वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार को नियुक्त किया गया। सभी वार्ड सदस्यों ने अपना अपना हस्ताक्षर कर इस निर्णय पर सहमति जताई। इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि सिंह चौहान, गोपाल कुमार , मुन्ना कुमार,दंगल कुमार ,रवि मिश्रा जी, संजय मिश्रा जी, राजेश कुमार, इत्यादि वार्ड सदस्यों ने शिरकत की।