पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के मोगलानी गांव में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि मानवाधिकार संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बेबी सिन्हा ने इसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बेलछी प्रखंड के कंसुलेटर सुनील कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल-माला पहनकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधा वर्गीज भी उपस्थित हुए। मौके पर पटना जिला कंसुलेटर धर्मवीर कुमार सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।