पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। खबर बाढ़ अनुमंडल के मेकरा गांव से है, जहां मेकरा गांव के कचहरी घाट पर गंगा में स्नान करने 5 युवक डूब गए, जिसमें से 3 युवक श्याम कुमार, शिवम और आयुष कुमार की मौत हो गई, वहीं दो युवक पिंटू और मनीष को बचा लिया गया। तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लाया गया है, वहीं बचे हुए युवकों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है।

बताया जाता है कि पांच दोस्त गंगा किनारे स्नान करने के लिए गए थे। एक दोस्त स्नान के क्रम में ज्यादा गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों दोस्तों की डूबने से मौत हो गई जबकि दो डूबते हुए लोगों को बचा लिया गया है। डूबने के बाद स्थानीय लोगों एवं नाविक की सहायता से लोगों को निकाला गया। आनन-फानन में उसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल बाढ़ में कराया गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!