पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब की डिलीवरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी शराब लेकर किसी स्थान पर पहुंचाने जा रहे थे। ये दोनो की गिरफ्तारी बाढ़ अनुमंडल के राजेंद्र पुल चेकपोस्ट के पास से की गई है। वहीं एक युवक को बाढ़ के मलाही से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के अनुसार एक युवक ई-रिक्शा में देसी शराब को ड्राइविंग सीट के नीचे रखकर कहीं डिलीवरी देने जा रहा था, जो छापेमारी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ई-रिक्शा के साथ साथ उसमें से 100 एमएल का 280 पाउच चुलाई शराब जब्त किया गया। बता दें कि बाढ़ अनुमंडल की मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब माफियाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है।

वहीं बाढ़ थाना की पुलिस ने रविवार के दिन शराब के नशे में उधम मचा रहे राजकुमार पासवान, पिता- अवध बिहारी पासवान, सुल्तानपुर मोकामा थाना निवासी को नशे की हालत में गिरफ्तार करते हुए उसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!