पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में 21 महिलाओं का परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। बंध्याकरण ऑपरेशन डॉक्टर अंशु प्रिया तथा डॉक्टर स्नेही प्रियदर्शनी के द्वारा किया गया, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलछी की 19 महिलाएं तथा बाढ़ की 2 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल के बारे में हेड क्लर्क कमल नयन ने बताया कि अब यहां लगभग सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर आ चुके हैं, सिर्फ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी है। अगर हड्डी रोग के डॉक्टर आ जाते हैं तो लगभग सभी रोगों के डॉक्टर मौजूद हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टरों के आ जाने से अधिक संख्या में महिला मरीज बंध्याकरण हेतु अब अस्पताल में आने लगी है। विदित हो कि सरकार के द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।