पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला द्वारा बाढ़ के उमानाथ घाट पर गंगा में डूबने का प्रयास किया गया, जिसे वहां के स्थानीय लोगों ने बचा लिया एवं महिला को बाढ़ थाने में सुपुर्द कर दिया गया है। महिला अपना पता बाढ़ थाना क्षेत्र के सैदपुर बता रही गई। यह पूछे जाने पर कि वह डूबने के लिए क्यों चली आई थी, तो उसने बताया कि परिवार से नाराजगी के कारण वह गुस्से में गंगा में डूबने चली आई, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया। फिलहाल बुजुर्ग महिला पुलिस की निगरानी में बाढ़ थाने में मौजूद है। पुलिस ने बताया कि इनकी सूचना उनके परिजनों तक पहुंचा दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई परिजन बुजुर्ग औरत को ले जाने के लिए नहीं पहुंचे थे। महिला अपना नाम मरनी देवी बताती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!