पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर बुधवार को स्नान के दौरान दो बच्ची गंगा नदी में डूब गई। डूबने की सूचना मिलने पर प्रशासन के लोग गंगा घाट पर पहुंचे, तथा स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोजबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के बंगाली टोला निवासी मनोहर अपने पूरे परिवार के साथ शुद्धिकरण स्नान के लिए उमानाथ आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग स्नान कर रहे थे, लेकिन बैरिकेटिंग के बाहर भी बच्चियां स्नान कर रही थी। गंगा की धारा में चार लड़कियां बहने लगी, जिसमें से दो को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया, जबकि दो बीच धारा में जाने के कारण गंगा नदी में बह गई और वह डूब गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्चियां जानबूझकर धारा की तरफ स्नान करते हुई नजर आ रहीं हैं। परिजन मनोहर ने बताया कि इस हादसे में उसकी 8 वर्षीय बेटी अनु तथा 13 वर्षीय भतीजी माही डूब गई। मनोहर इतना नर्वस था, कि वह ठीक से न तो खड़ा हो पा रहा था, न ही बोल पा रहा था। उसका शरीर भय और सदमे से कांप रहा था। वहीं महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि उमानाथ गंगा घाट पर ही कल भी एक युवक डूब गया था, कुछ लोग प्रशासन की लापरवाही बताते है, तथा कुछ लोग बताते हैं कि स्वयं की गलती से हादसों का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन के द्वारा भी कई बार बैरिकेटिंग से बाहर जाकर स्नान करने की मनाही की जाती है, लेकिन बावजूद इसके लोग नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आते। नतीजा हादसों का शिकार होंजाते हैं।