पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली हॉल्ट के पास से पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया। एनटीपीसी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रैली हाल्ट पर कुछ लोग शराब उतारकर मंगलचक के रास्ते जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस बल वहां पहुंची, तो देखा मंगलचक रोड पर पुलिस की गाड़ी देखकर दो लोग बाइक छोड़कर एवं तीन बैग फेंककर भाग रहे हैं। पुलिस के द्वारा उनका पीछा किया गया, लेकिन वो भागने में सफल रहे। जबकि मौके से पुलिस ने एक बाइक तथा एक ट्रॉली बैग एवं 2 पिट्ठू बैग को बरामद किया। जब बैग को खोला गया, तो पुलिस ने पाया कि इसमें 354 पैकेट अंग्रेजी शराब मौजूद है। अज्ञात शराब माफिया के खिलाफ एनटीपीसी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस छानबीन में जुट गई है। बता दें कि शराब बंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है।