पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के चर्च रोड स्थित एक भवन निर्माण का काम कर रहे अनंत कुमार, पिता- नवल पासवान शाह सलेमपुर निवासी मजदूर मकान के लिए बनाए जा रहे भाड़ा के ऊपर से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में अनंत कुमार का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चिकित्सकों ने एक पाव को काटने की भी सलाह दी है। गंभीर हालत में मजदूर को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। परिजन मुआवजे की भी बात करते नजर आए। वहीं मकान निर्माण कर रहे मकान मालिक और मजदूरों के बीच सहयोग की बात चल रही थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!