बाढ़ के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार का तबादला समाज कल्याण विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री के रूप में हो जाने के बाद उनका जगह-जगह विदाई समारोह मनाया जा रहा है बुधवार की रात्रि नगर परिषद में मनाई गई। जिसमें नगर अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा, सहित दर्जनों लोगों ने नगर परिषद परिसर में एक कार्यक्रम के तहत उन्हें विदाई दी गयी। वहीं गुरुवार को सहकारिता विभाग के कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों के द्वारा उनका विदाई समारोह मनाया गया और उन्हें सम्मान पूर्वक अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

संध्या में अनुमंडल मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनुमंडल के तमाम आला अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। इस मौके पर डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी सहित अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर ने उनका स्वागत करते हुए विदाई की। वही नए अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार का स्वागत किया गया।

इस मौके पर विदाई समारोह में अपने उद्भोदन के दौरान एसडीओ सुमित कुमार लोगों के द्वारा किया गया सम्मान और जगह-जगह स्वागत को लेकर भावुक हो गए।

By LNB-9

error: Content is protected !!