बाढ़। बाढ़ गोला रोड स्थित नेत्रदान समिति भवन में रविवार को निःशुल्क मेघा स्वास्थ्य शिविर 2022 का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आईएमए, भारत के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’ उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डॉक्टर संजीव चौरसिया, आईएमए, बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विमल कारक, डॉक्टर बीपी सिंह (वरीय हार्ट रोग विशेषज्ञ, बाढ़) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक पटना के आशीष कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर गरीब लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाइयों का भी वितरण किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ‘ज्ञानू’ ने प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच रखा। इस अवसर पर कार्यक्रम में बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायिक संघ के महामंत्री नवीन कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ‘राजू’, सीनियर एडवोकेट हरेंद्र चौधरी, भाजपा के संजय कुमार, विक्की हिंदू, पूर्व वार्ड पार्षद देवप्रत शर्मा, अशोक कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!