बाढ़। गुलाबो चक्रवात में हुई वर्षा के कारण नदियों में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव मुगलानीचक है। पंडारक प्रखंड के यूं तो कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है, लेकिन मुगलानीचक गांव एक ऐसा गांव है, जहां बाढ़ के पानी का कहर सबसे ज्यादा टूटा है। यहां 6 से 7 फीट पानी गांव में भर गया है। पानी से घिरे रहने के कारण लोगों को बाहर निकलने और आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सबसे बड़ी समस्या यहां के लोगों की यह है कि गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर सड़क है और सड़क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों के पास कोई साधन नहीं है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो डॉक्टर के पास ले जाने के लिए खाट का उपयोग किया जाता है। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए आने-जाने में जान जाने का खतरा मंडराता रहता है। अभी तक प्रशासन के द्वारा इस गांव में आवागमन के लिए कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। इस बाबत गांव के दर्जनों ग्रामीण पंडारक के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी से नाव उपलब्ध कराने की मांग की। अंचलाधिकारी ने कहा कि गांव का सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद नाव उपलब्ध करा दिया जाएगा।