बाढ़। बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के पास खराब मौसम और तेज हवा के दौरान एक ई-रिक्शा अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे ई-रिक्शा हादसा ग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में 26 वर्षीय प्रमोद कुमार नामक व्यक्ति ई-रिक्शा से दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा पर बैठे चार लोग भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को उठाया गया और आसपास के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराया गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की लाश को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में लाई तथा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज हवा एवं बारिश और वज्रपात के चलते तेज आवाज होने से ई-रिक्शा का चालक डर गया और अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते हादसा हुआ।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!