पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक स्थित पुराने एसबीआर कॉलेज के परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा तफरी मच गई। कॉलेज का गेट लगे होने के कारण आग बुझाने का प्रयास स्थानीय लोगों द्वारा सफल नहीं हो पाया, इसलिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तथा आग पर काबू पाया। इस बाबत किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।