पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही में गुरुवार को शौच करने जाने के क्रम में एक व्यक्ति को बदमाशों ने घेरकर मारपीट कर अधमरा कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में उसे उठाकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि किसी बात को लेकर उसके भाई का उन बदमाशों से विवाद हुआ था, जिसके बारे में मै जानता भी नहीं था। जब वह शौच करने के लिए जा रहा था तो 5-6 बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा लाठी-डंडे एवं रॉड से उसकी पिटाई कर दी। उसकी पत्नी के अनुसार वह पहले से भी बीमार था और उसके इलाज में काफी पैसे खर्च हो चुके हैं। इस बाबत वह आरोपी के खिलाफ बाढ़ थाने में आवेदन देने की बात कर रहा था। मलाही निवासी पीड़ित का नाम सहदेव राय है।