पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के रहीमापुर रूपस पंचायत में नाला निर्माण कार्य में धांधली बरते जाने की शिकायत मिलने पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रियंका पारुल ने कहा कि उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर यह कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। चाहे वो कोई भी हो, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा। बता दें कि रहीमापुर रूपस पंचायत में नाले का निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों की शिकायत है कि नाले का निर्माण इतना गलत तरीके से किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को पानी गिराने की भी संभावना नहीं है। वहीं गली से अधिक ऊंचाई पर नाला होने के कारण गली का पानी भी उसमें नहीं जा सकता है। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि बीपीआरओ के संज्ञान में मामला आने के बाद क्या कार्रवाई होती है।