पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के राणाबिगहा में शहीद इंद्रदेव सिंह की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद आनंद मोहन शामिल हुए। इस अवसर पर सैंकड़ों क्षत्रिय समाज के कार्यकर्ताओं ने शहीद इंद्रदेव सिंह के मूर्ति पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने शहीद इंद्रदेव सिंह की वीरता को अपने अपने शब्दों में बयां किया। इस अवसर पर जदयू नेता शंभू नारायण सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव राजीव कुमार चुन्ना, शहीद इंद्रदेव सिंह के पुत्र सौरभ सोलंकी, नीरज कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। बता दें कि झारखंड के जगुआर में 7 जुलाई 2010 को नक्सलियों से लोहा लेते हुए एसटीएफ के एएसआई इंद्रदेव सिंह शहीद हो गए थे तथा इतिहास में अपना नाम अमर कर गए। वे बाढ़ के राणा बिगहा के रहने वाले थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!