पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के राणा बिगहा में सूर्यदेव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ हेतु गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में लगभग 11,000 महिलाओं ने कलश उठाया, जो यज्ञ स्थल से शहरी, गुलाब बाग चौक, जगन्नाथन स्कूल होते हुए बाढ़ के प्रसिद्ध उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित उमानाथ मंदिर पहुंचा, जो उमानाथ घाट से कलश में गंगाजल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।शोभा यात्रा हाथी-घोड़े तथा गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से निकाली गई। आपको बता दें कि भगवान सूर्य देव का राणा बिगहा में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है।
मंदिर में सूर्यदेव की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, जिसको लेकर 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा, द्वितीय दिन जलाधिवास, तीसरे दिन अन्नाधिवास, चौथे दिन पुष्पाधिवास एवं फलाधिवास, पांचवे दिन शैय्याधिवास, छठे दिन नगर भ्रमण तथा अंतिम दिन 3 मई को प्राण-प्रतिष्ठा एवं विशाल यज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। यज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए जल तथा भोजन के साथ साथ मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के झूले लगाए गए है तथा वहां विभिन्न तरीके के आकर्षक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति भी की जायेगी। महायज्ञ में वाराणसी से आए महापंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना के साथ ही यज्ञ का आरंभ किया जायेगा। बता दें कि नवनिर्मित सूर्य मंदिर बाढ़-सरमेरा मुख्य पथ पर स्थित है।