पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेमुआबाद के दरगाही टोला के पास तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय एक छात्र को तेज रफ्तार में जाती हुई पिकअप ने रौंद दिया, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम पूजा कुमारी बताया जाता है, जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उसके बाद उनलोगो ने एनएच 31 को जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा मध्य विद्यालय में पढ़ने गई थी। जब छुट्टी हुई, तब वह सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान वह तेज रफ्तार में आती हुई पिकअप के चपेट में आ गई और यह हादसा हो गया। इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!