पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के लोकप्रिय समाजसेवी तथा हिन्द मजदूर किसान पंचायत (एचएमकेपी) संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कल शाम को पंडारक प्रमुख के घर पर कुछ बदमाशों के द्वारा किये गए हमले एवं मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की है। तथा ऐसे लोगों के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय सहायक पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। उन्होने कहा कि लगातार अतिपिछड़ा समाज के लोगों पर हमला किया जा रहा है। पिछली बार भी पंडारक पूर्वी से मुखिया बने पिछड़ा समाज के गोरेलाल यादव की शपथ लेने से पहले ही हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने पंडारक थाना की पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार ने बताया कि घटना के संदर्भ में पंडारक पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है लेकिन जिस तरह से घटना हुई हमलोग डरे सहमे हैं, कभी भी हत्या हो सकती है,क्योंकि प्रमुख प्रतिनिधि होने कब नाते सारा काम काज मुझे देखना होता है। हर जगह उर्मिला देवी जो कि मेरी माँ है मुझे ही साथ मे जाना पड़ता है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि कुछ खास लोग हमारे प्रमुख बनने से जलन की भावना से हमारे पीछे लगे हुए है। इसलिए हमारे साथ कुछ भी हो सकता है। यह देखते हुए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!