पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़ के सभा कक्ष में TRE 2.0 के नवनियुक्त शिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु “सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। विदित हो कि नवनियुक्त शिक्षक एवम शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण जारी है। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण कर की गई। स्वागत गीत एवम सरस्वती वंदना के सुरों के साथ सुरमई सम्मान सह सांस्कृतिक संध्या का प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता और बच्चों के भविष्य निर्माता होते हैं। आप अपनी जिम्मेवारी एवं जिम्मेदारी का पालन करेगें ऐसी आशा रहेगी। कार्यक्रम में माधव राठौर ने अपने कत्थक के नृत्य कला कौशल से सभी को मंत्र मुग्ध किया।
सभी उपस्थित शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के प्रति सजगता, सहजता, सरलता एवं विनम्रता के साथ समरसता का भाव अपनाते हुए पठन-पाठन का कार्य संपादित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार ने अपने गीत संगीत नृत्य कला कौशल से कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य किया। कार्यक्रम का संयोजन माधव राठौर ,अमित कुमार, अमित पांडे, संजीव कुमार एवं योग प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा संचालन अभिषेक पटेल ने किया ।कार्यक्रम में अंजलि वत्सला, अनामिका राज, पूजा श्रीवास्तव , सोनी जायसवाल , अनुष्ठुप हरिओम , धर्मेंद्र, मणिराज, विकास,चंदन तथा शत्रुघ्न उपाध्याय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रशिक्षण में सहभागिता देने वाले सभी लोगों का अंगवस्त्रम तथा नए वर्ष की डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।